जब आप रोड पर लोगों का हुजुम बैनरों के साथ देखें तो ये न सोचें कि कोई आंदोलन या विरोध हो रहा है बल्कि पॉच साल के बाद अपने बिल से निकले हमारे देश के नेता हैं। ये नेता बरसाती मेंढक हैं जो कि चुनावी रुपी बरसात के वक्त टर्र-टर्र करते बाहर निकलते है। देश हो रहे लोकसभा चुनावों के कारण देश के नेता सक्रिय हो गए हैं। आज उन्हें खाना खाने तक को समय नहीं है। आज हर गली के नुक्कड़ पर नेताओं द्वारा घोषणाओं करते देखा जा सकता है। वोटरो के घरो पर वोटों के लिए भीख मांगते देखा जा सकता है। अगर हमारे देश के नेता वोटों के बाद भी ऐसे ही सक्रिय बने रहें तो इन्हें सफेद कपड़ों में लिपटकर अपना दामन छुपाने की जरूरत नहीं होगी। अगर ये नेता हमेशा ऐसे ही बने रहे तो वो दिन दूर नहीं जिसके बाद हमें यह कह कर गर्व होगा कि हम विश्व की एकमात्र महान शक्ति भारत के नागरिक हैं।
No comments:
Post a Comment